Visit by Shri Jibesh Kumar, Hon’ble Minister, Information Technology and Labour Resources, Government of Bihar

भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी, जयपुर वास्तव में है एक मॉडल स्किल्स यूनिवर्सिटी, भारत भर में है यह इकलौती यूनिवर्सिटी : जिवेश कुमार, सूचना तकनीकी एवं श्रम संसाधन मंत्री, बिहार सरकार

भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी वास्तव में एक स्किल डेवलपमेंट की मॉडल यूनिवर्सिटी है जिसका भारत भर में कौशल शिक्षा के क्षेत्र में कोई मुकाबला नहीं है I कौशल शिक्षा का जो पैटर्न इस विश्वविद्यालय ने विकसित किया है वह अपने आप में सम्पूर्ण भारत में इकलौता उदाहरण है I यहां जो बैचलर ऑफ वोकेशन व मास्टर ऑफ़ वोकेशन शिक्षा उपलब्ध है ऐसी शिक्षा संपूर्ण देश में हो तो विद्यार्थियों को 100% रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकते हैं I यह विचार बिहार सरकार के सूचना तकनीकी व श्रम संसाधन मंत्री श्री जीवेश कुमार ने रविवार को विश्वविद्यालय की अपनी एक दिवसीय विजिट के दौरान कहे I उन्होंने बताया कि वर्तमान केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी भी 2 साल पहले इस विश्वविद्यालय की विजिट कर विश्व की सर्वश्रेष्ठ मशीनों द्वारा, वन मशीन वन स्टूडेंट व पूर्णतया प्रैक्टिकल आधारित प्रशिक्षण देने वाली इस यूनिवर्सिटी की पीठ थपथपा चुके हैं I श्री कुमार बिहार राज्य में कौशल विश्वविधालय की स्थापना करने के सिलसिले में इस मॉडल यूनिवर्सिटी को देखने के लिए आये थे I गौरतलब है कि जोशी फाउंडेशन,स्विजरलैंड के संस्थापक, दूरदर्शी मैन व प्रसिद्ध भारतवंशी वैज्ञानिक, राष्ट्रपति के हाथों प्रवासी भारतीय पुरस्कार से सम्मानित डॉ. राजेंद्र कुमार जोशी व उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर उर्सला जोशी द्वारा भारत में राजेंद्र एंड उर्सुला जोशी चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत स्थापित भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी स्विस डुएल सिस्टम को भारत में लागू करने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है जिसमें पूर्णतया रोजगारमय कोर्स उपलब्ध करवाए जाते हैंI 2017 में राजस्थान सरकार के प्राइवेट विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत स्थापित इस विश्वविद्यालय में पूर्णतया व्यावसायिक शिक्षा प्रदान की जाती है जिसमें प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, स्नातक डिग्री, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा, व मास्टर डिग्री प्रदान की जाती है वहीं 3 वर्षीय बैचलर ऑफ वोकेशन के कोर्स में प्रत्येक अल्टरनेट सेमेस्टर इंडस्ट्री में स्टाइपेंड बेसिस ट्रेनिंग प्रदान की जाती है I विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रिकल, आटोमोटिव, वुड वर्किंग, मैन्युफैक्चरिंग, शीट मेटल, हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म, रिन्यूएबल एनर्जी, आईटी एंड नेटवर्किंग, हेल्थ केयर, कंस्ट्रक्शन आदि विभिन्न स्किल्स क्षेत्रों में बैचलर ऑफ वोकेशन व मास्टर ऑफ़ वोकेशन के कोर्स उपलब्ध है I विश्वविद्यालय नवंबर 2020 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के 1956 के अधिनियम के तहत आवश्यक 2 ऍफ़ की सूची में भी शामिल हो चुका है I